Skype अपने free phone calls और free Video calls के लिये जाना पहचाना App है, Skype से आप भारत में कहीं भी किसी भी phone पर free calls कर सकते हो, बस दूसरे व्यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होगा, इसके लिये Skype की Site पर Rates दिये गये हैं, जो आप स्काइप की साइट से पता कर सकते हो।
Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये।
Skype को कैसे Use करें -
- Skype की Official Site पर Skype Apps Android Phone, Tablet और Desktop के लिये आप अलग-अलग Download कर सकते हैं।
- Installation के बाद आपसे आपका नाम और Email ID पूछा जायेगा इसके बाद आपको Skype की तरफ से Login ID दी जायेगी, कुछ और ही देर में Skype कॉल करने के तैयार हो जायेगा।
- Skype से आप Facebook पर भी Video कॉल कर सकते हैं।
- साथ ही File transfer भी कर सकते हैं
About Unknown
Hi, My Name is Hafeez. I am a webdesigner, blogspot developer and UI designer. I am a certified Themeforest top contributor and popular at JavaScript engineers. We have a team of professinal programmers, developers work together and make unique blogger templates.