यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उससे कुछ पैसा कमाना चाहते हो, तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे advertise से पैसा कमाना पड़ेगा. आज मैं यहाँ आपको Bidvertiser.com के विज्ञापन अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने की जानकारी दे रहा हूँ.
आपको नीचे दिए स्टेप को पूरा करना होगा:-
- Bidvertiser.com पे क्लिक करके "Join Now" बटन पे क्लिक करें. अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की पूछी जाने वाली जानकारी भरें.
- जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपकी इ-मेल आईडी पर जानकारी भेज दी जाएगी. अपने Bidvertiser अकाउंट में लॉग इन करे.
- Publishers Center पे क्लिक करें.
- Get ad code पे क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको एक HTML कोड दिखाई देगा उसे कॉपी करले.
- वेबसाइट के लिए:- इस कोड को अपनी वेबसाइट के HTML में paste करें.
- ब्लॉग के लिए:-इस कोड को अपने ब्लॉग के गैजेट में paste करें.
- ब्लॉग/वेबसाइट को रेफ्रेस करें. और अपनी वेबसाइट पर Bidvertiser एड देखें.
अन्य advertiser के एड अपनी वेबसाइट पर लगाने का तरीका भी लगभग ऐसा ही होता है
About Unknown
Hi, My Name is Hafeez. I am a webdesigner, blogspot developer and UI designer. I am a certified Themeforest top contributor and popular at JavaScript engineers. We have a team of professinal programmers, developers work together and make unique blogger templates.