जैसे की सबको पता ही है कम्पयूटर मे किसी चीज को वापिस लाने के लिए Ctrl Z का इस्तेमाल किया जाता है फोटोशाॅप मे Ctrl Z करने पर बस एक बार ही पिछे जा सकते है ज्यादा पिछे जाने के लिए आपको Ctrl Alt के साथ Z बटन का इस्तेमाल करना पडेगाCtrl Alt Z का बटन दबा कर आप बस 20 बार ही पीछे जा सकते हो आप चाहो तो इसकी मेनुवल सेटिंग करके 1000 बार तक पीछे जा सकते हो
इसकी सेटिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड से Ctrl के साथ K का बटन दबाना है ऐसे करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो खुली हुई विंडो में आपको चित्र के अनुसार
Performance पर क्लीक करके History States को 1000 करके ओके कर देना है अब आप 1000 बार तक Ctrl Alt Z का इस्तेमाल कर सकते हो अब बात करते है Magic Wand Tool की
फोटोशाॅप मे Magic Wand Tool ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल हम किसी एक कलर को स्लेक्ट करने के लिए करते है इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए किबोर्ड से W का बटन दबाए या फिर टूलबार मे दिए गए टूल पर क्लिक करें टूल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेजिक छडी जैसा आइकन आ जाऐगा
इस टूल से किसी भी एक कलर पर क्लिक करे जेसे आप ऊपर चित्र में सफ़ेद रंग काBackground देख रहे हो क्लिक करते ही वो कलर सलेक्ट हो जाऐगा
कलर सलेक्ट होने के बाद लेफट साइट मे जो टूलबार है उसमे सबसे नीचे आपको 2 कलर बाक्स दिखाई देगे इनमे से नीचे वाले बाक्स पर क्लिक करके चित्र के अनुसार अपनी पसन्द का कलर सलेक्ट करके ओके कर दे
कलर सेट करने के बाद की बोर्ड से Ctrl बटन के साथ Delete का बटन दबाए कन्टोल डीलीट का बटन दबाते ही आपका वो कलर फोटो के Background मे सेट हो जाऐगा जो आपने कलर बाक्स मे सलेक्ट करा हुआ है जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस तरह आप मैजिक टूल के द्वारा फोटो मे Background कलर सेट कर सकते है
मैजिक टूल का इस्तेमाल हम अलग अलग रूप मे अलग अलग जगह कर सकते है जैसे किसी के कपडो का कलर बदलना किसी के चेहरे को गौरा करना किसी के बालो का कलर बदलना बहुत से काम मैजिक टूल के द्वारा होते है अब मै आपको मैजिक टूल के द्वारा किसी के बालो का कलर चेंज करना बताउंगा जैसा कि आपको मैने उपर भी बताया कि मैजिक टूल एक कलर पर काम करता है बाल लगभग सभी के ब्लेक होते है तो आप इस टूल के द्वारा बालो का कलर बहुत ही आराम से चेंज कर सकते हो
किसी के बालो का कलर चेंज करने के लिए मैजिक टूल को सलेक्ट करे और कीबोर्ड सेShift का बटन दबा कर बालो पर तब तक क्लिक करे जब तक पूरे बाल सलेक्ट ना हो जाएShift के साथ मैजिक टूल से सलेक्ट करने पर हम जितनी बार चाहे क्लिक करके सलेक्सन कर सकते है अगर Shift के बिना हम मैजिक टूल से कोई चीज सलेक्ट करेंगे तो एक क्लिक पर एक ही सलेक्सन होगा
सलेक्सन करने के बाद बालो पर माउस से राईट क्लीक करे और चित्र के अनुसार Featherपर क्लीक कर दे और 2 से लेकर 5 कोई भी संख्या लिख कर ओके कर दे
Shift के साथ बालो को सलेक्ट करने के बाद उपर टूलबार मे Image-Adjustments-Variations पर क्लिक करके पर क्लिक करना है जैसा चित्र मे बताया गया है
जैसे ही आप पर क्लिक करोगे आपके सामने एक विंडो खुल जाऐगी इसमे अपनी पसन्द के हिसाब से कलर सेट करके ओके कर दे
ओके करते ही बालो का कलर बदल जायेगा जैसा आप चित्र मे देख रहे है अपनी पसंद का कलर सेट करने के बाद Ctrl D का बटन दबा कर स्लेकसन को हटा दे फोटोशॉप में किसी भी लेयर के स्लेकसन को हटाने के लिए Crtl D का इस्तेमाल किया जाता है और Ctrl Sका बटन दबा कर फ़ोटो को JPEG फॉर्मेट में सेव कर दे JPEG फॉर्मेट की जानकारी आपको मेरी इस पोस्ट में मिल जायेगी
इस तरह आप मैजिक टूल की साहयता से किसी भी फोटो मे कोई भी कलर बदल सकते हो इसी टूल से जूडा एक विडीयो भी आपको दे रहा हू जिसे देखकर आप आराम से मैजिक टूल का इस्तेमाल करना सिख जायेगे उम्मीद करता हु आज कि पोस्ट से उन लोगो को फायदा जरुर होगा जो फोटोशॉप सीखना चाहते है
About Unknown
Hi, My Name is Hafeez. I am a webdesigner, blogspot developer and UI designer. I am a certified Themeforest top contributor and popular at JavaScript engineers. We have a team of professinal programmers, developers work together and make unique blogger templates.